Sunday, December 26, 2010

christmas

                                                                                                  
merry christmas

LIFE

                              "IN Life failure is not the real end, But it can B the real Begining of success" HAVE A NICE DAY.

Wednesday, December 15, 2010

KARAM

कर्म ही इंसान को महान बनाता हे i

Friday, November 19, 2010

Jab Tak Pure Na Ho - Sachin & Sadhana - Nadiya Ke Paar

[Maithili Song] Jagdamb Ahin Awlamb Hamar

MAA BALA TIRPUR SUNDARI- BARHIYA JAGDAMBA STHAN

This is the temple that should be visited at least once in a life-time. It is located in the small town of India called Barhiya. Barhiya is well connected to road as well as train. It is based on main Howrah Patna railway route. It is108 kM away from Patna & near by 400 kM away from Kolkata. The temple is as sacred as Maa Vaishnav Devi Temple & has same kind of history. It is believed that Siridhar Ojha was the founder of the temple. A video clip of Jagdamba Sathan is the brain child of Mr. ( Major) Shiv Kumar from US. The idea behind the clip is that a person who is far away from Barhiya can have look of their own Jagdamba Sathan. We also welcome the other devotee who are new to know about Jagdamba Sathan.



      D.KUMAR MOLAN

Jagdamba Sathan Barhiya India.avi

bharasta chaar

हमारे हिन्दुस्तान के कानून में भारसता  चार  के लिए  नए कानून बनाने की अवाशाक्यता  हे , इस पर हमारे देश के सर्वोच नयायालय को विचार करना चाहिए ?    corruption    कोर्रुप्तिओन  नहीं चैहिये ?

Tuesday, November 16, 2010

bikhre moti ( kavita )

कलम आम इन्सान की ख़ामोशियों की ज़ुबान बन गई है. कविता लिखना एक स्वभाविक क्रिया है, शायद इसलिये कि हर इन्सान में कहीं न कहीं एक कवि, एक कलाकार, एक चित्रकार और शिल्पकार छुपा हुआ होता है. ऐसे ही रचनात्मक संभावनाओं में जब एक कवि की निशब्द सोच शब्दों का पैरहन पहन कर थिरकती है तो शब्द बोल उठते हैं. यह अहसास हू-ब-हू पाया, जब श्री समीर लाल की रचनात्मक अनुभूति ‘बिखरे मोती’ से रुबरु हुई. उनकी बानगी में ज़िन्दगी के हर अनछुए पहलू को कलम की रवानगी में खूब पेश किया है-
हाथ में लेकर कलम, मैं हाले-दिल कहता गया
काव्य का निर्झर उमड़ता, आप ही बहता गया.
यह संदेश उनकी पुस्तक के आखिरी पन्ने पर कलमबद्ध है. ज़िन्दगी की किताब को उधेड़ कर बुनने का उनका आगाज़ भी पाठनीय है-
मेरी छत न जाने कहाँ गईस
छांव पाने को मन मचलता है!
इन्सान का दिल भी अजब गहरा सागर है, जहाँ हर लहर मन के तट पर टकराकर बीते हुए हर पल की आहट सुना जाती है. हर तह के नीचे अंगड़ाइयां लेती हुई पीड़ा को शब्द स्पष्ट रुप में ज़ाहिर कर रहे हैं, जिनमें समोहित है उस छत के नीचे गुजारे बचपन के दिन, वो खुशी के खिलखिलाते पल, वो रुठना, वो मनाना. साथ साथ गुजरे वो क्षण यादों में साए बनकर साथ पनपते हैं. कहाँ इतना आसान होता है निकल पाना उस वादी से, उस अनकही तड़प से, जिनको समीर जी शब्द में बांधते हुए ‘मां’ नामक रचना में वो कहते हैं:
वो तेरा मुझको अपनी बाहों मे भरना
माथे पे चुम्बन का टीका वो जड़ना..
जिन्दगी में कई यादें आती है. कई यादें मन के आइने में धुंधली पड़कर मिट जाती हैं, पर एक जननी से यह अलौकिक नाता जो ममता कें आंचल की छांव तले बीता, हर तपती राह पर उस शीतलता के अहसास को दिल ढूंढता रहता है. उसी अहसास की अंगड़ाइयों का दर्द समीर जी के रचनाओं का ज़ामिन बना है-
जिन्दगी, जो रंग मिले/ हर रंग से भरता गया,
वक्त की है पाठशाला/ पाठ सब पढ़ता गया…
इस पुस्तक में अपने अभिमत में हर दिल अज़ीज श्री पंकज सुबीर की पारखी नज़र इन सारगर्भित रचनाओं के गर्भ से एक पोशीदा सच को सामने लाने में सफल हुई है. उनके शब्दों में ‘पीर के पर्वत की हंसी के बादलों से ढंकने की एक कोशिश है और कभी कभी हवा जब इन बादलों को इधर उधर करती है तो साफ नज़र आता है पर्वत’. माना हुआ सत्य है, ज़िन्दगी कोई फूलों की सेज तो नहीं, अहसासों का गुलदस्ता है जिसमें शामिल है धूप-छांव, गम-खुशी और उतार-चढ़ाव की ढलानें. ज़िन्दगी के इसी झूले में झूलते हुए समीर जी का सफ़र कनाडा के टोरंटो, अमरीका से लेकर हिन्दोस्तान के अपने उस घर के आंगन से लेकर हर दिल को टटोलता हुआ वो उस गांव की नुक्कड़ पर फिर यादों के झरोखे से सजीव चित्रकारी पेश कर रहा है अपनी यादगार रचना में ‘मीर की गजल सा’-
सुना है वो पेड़ कट गया है/ उसी शाम माई नहीं रही
अब वहां पेड़ की जगह मॉल बनेगा/ और सड़क पार माई की कोठरी
अब सुलभ शौचालय कहलाती है,
मेरा बचपन खत्म हुआ!
कुछ बूढ़ा सा लग रहा हूँ मैं!!
मीर की गज़ल सा…!
दर्द की दहलीज़ पर आकर मन थम सा जाता है. इन रचनाओं के अन्दर के मर्म से कौन अनजान है? वही राह है, वही पथिक और आगे इन्तजार करती मंजिल भी वही-जानी सी, पहचानी सी, जिस पर सफ़र करते हुए समीर जी एक साधना के बहाव में पुरअसर शब्दावली में सुनिये क्या कह रहे हैं-
गिनता जाता हूँ मैं अपनी/ आती जाती इन सांसों को
नहीं भूल पाता हूँ फिर भी/ प्यार भरी उन बातों को
लिखता हूँ बस अब लिखने को/ लिखने जैसी बात नहीं है.
अनगिनत इन्द्रधनुषी पहुलुओं से हमें रुबरु कराते हुए हमें हर मोड़ पर वो रिश्तों की जकड़न, हालात की घुटन, मन की वेदना और तन की कैद में एक छटपटाहट का संकेत भी दे रहे हैं जो रिहाई के लिये मुंतजिर है. मानव मन की संवेदनशीलता, कोमलता और भावनात्मक उदगारों की कथा-व्यथा का एक नया आयाम प्रेषित करते हैं- ‘मेरा वजूद’ और ‘मौत’ नामक रचनाओं में:
मेरा वजूद एक सूखा दरख़्त / तू मेरा सहारा न ले
मेरे नसीब में तो / एक दिन गिर जाना है
मगर मैं/ तुम्हें गिरते नहीं देख सकता, प्रिये!!
एक अदभुत शैली मन में तरंगे पैदा करती हुई अपने ही शोर में फिर ‘मौत’  की आहट से जाग उठती है-
उस रात नींद में धीमे से आकर/ थामा जो उसने मेरा हाथ…
और हुआ एक अदभुत अहसास/ पहली बार नींद से जागने का…
माना ज़िन्दगी हमें जिस तरह जी पाती है वैसे हम उसे नहीं जी पाते हैं, पर समीर जी के मन का परिंदा अपनी बेबाक उड़ान से जोश का रंग, देखिये किस कदर सरलता से भरता चला जा रहा है. उनकी रचना ‘वियोगी सोच’ की निशब्दता कितने सरल शब्दों की बुनावट में पेश हुई है-
पूर्णिमा की चांदनी जो छत पर चढ़ रही होगी..
खत मेरी ही यादों के तब पढ़ रही होगी…
हकीकत में ये ‘बिखरे मोती’ हमारे बचपन से अब तक की जी हुई जिन्दगी के अनमोम लम्हात है, जिनको सफल प्रयासों से समीर जी ने एक वजूद प्रदान किया है. ब्लॉग की दुनिया के सम्राट समीर लाल ने गद्य और पद्य पर अपनी कलम आज़माई है. अपने हृदय के मनोभावों को, उनकी जटिलताओं को सरलता से अपने गीतों, मुक्त कविता, मुक्तक, क्षणिकाओं और ग़ज़ल स्वरुप पेश किया है. मन के मंथन के उपरांत, वस्तु व शिल्प के अनोखे अक्स!!
उनकी गज़ल का मक्ता परिपक्वता में कुछ कह गया-
शब्द मोती से पिरोकर, गीत गढ़ता रह गया
पी मिलन की आस लेकर, रात जगता रह गया.

शब्द मोती के पिरोकर, गीत तुमने जो गढ़ा
मुग्ध हो कर मन मेरा ‘देवी’ उसे पढ़ने लगा
तुम कलम के हो सिपाही, जाना जब मोती चुने
ऐ समीर! इनमें मिलेगी दाद बनकर हर दुआ..
देवी नागरानी
न्यू जर्सी, 
                                                   -     मोलन  -

Monday, November 15, 2010

FARZ

हर इंसान का फ़र्ज़ बनता हे ----- अपने समाज के प्रति , और इसे निभाना चाहिए --- जैसे-  किसी के साथ गलत न होने देना ,

गलत  होते हुए न देखना , बच्चो के सामने गलत न बोलना ,  दुसरों की मदद करना , समाज के प्रति विकास कार्यों को प्रमुखता देना , 
                                                    -मोलन -

ACHIEVEMENTS IN LIFE

ACHIEVEMENTS IN LIFE

 Life is a challenge --- --- Meet it
Life is a gift ---- ---------- accept it
Life is a sorrow ---- ------ over come it
Life is an adventure --- -- dare it
Life is a tragedy ---- ------ Love it
Life is a duty ------ -------- perform it
Life is a game ----- -------- play it
Life is an opportunity ----- take it
Life is a journey ---- ------- complete it
Life is a promise ----- ------ full fill it
Life is a Love ------- -------- enjoy it
Life is a struggle ---- -------- fight it
Life is a puzzle ----- --------- solve it
Life is a Goal  ------ ---------  Achieve it.

                                                   BY
                                                      D.kumar MOLAN

Friday, November 12, 2010

chhat puja

Chhath (Dala Chhath) is an ancient Hindu festival dedicated to Surya, the Hindu Sun God, Surya, also known as Surya Shashti. The is performed in order to thank Surya for sustaining life on earth and to request the granting of certain wishes. The Sun, considered the god of energy and of the life-force, is worshiped during the Chhath fesival to promote well-being, prosperity and progress. In Hindu mythology, Sun worship is believed to help cure a variety of diseases, including leprosy, and helps ensure the longevity and prosperity of family members, friends, and elders.
is performed on Kartik Shukala Shashti, which is the sixth day of the month of Kartik in the Hindu Calendar, exactly 6 days after Deepawali. Chhath, being an arduous observance, requiring the worshipers to fast without water for more than 24 hours, is tougher to undertake in the Indian winters.
Chhath 2010 date
10 November (Day1: Naha Kha)
11 November (Day2: Kharna)
12 November (Day3: Sanjhiya Arghya)
13 November (Day4: Paran-Bihaniya Arghya)
Nahakha (literally, bathe and eat):
On the first day of , the devotees take a dip, preferably in the holy river Ganges, and carry home the holy water of the river Ganges to prepare the offerings. The house and surroundings are scrupulously cleaned. The parvaitin allows themselves only one meal on this day.
                                             देओब्रत    कुमार मोलन

Tuesday, November 9, 2010

Sunday, October 31, 2010

PHOOL KI ABHILASA

चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूँथा जाऊँ

चाह नहीं, प्रेमी-माला में बिंध प्यारी को ललचाऊँ

चाह नहीं, सम्राटों के शव पर हे हरि, डाला जाऊँ

चाह नहीं, देवों के सिर पर चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ

मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर देना तुम फेंक

मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पर जावें वीर अनेक ।। पुष्प की अभिलाषा - माखनलाल चतुर्वेदी

-मोलन-

Friday, October 29, 2010

वन्दे मातरम

वन्दे मातरम दोस्तों,

......बहुत दिन बीते.......

थाली मैं दाल को आये हुए,
पत्नी को हरी सब्जी बनाये हुए,
खाने मै सलाद को खाए हुए,
......बहुत दिन बीते.......

रोटी का साथ देखो मक्खन ने छोड़ा,
दूध की खातिर बिटिया का दिल तोडा,
रोटी पे मक्खन लगाये हुए,
बिटिया को दूध पिलाये हुए,
साथ मैं बिस्कुट खिलाये हुए,
......बहुत दिन बीते.......

बच्चों को दिलाने गये जो कपड़े,
महगाई ने हाथ दोनों ही पकड़े,
प्रेरणा को फ्राक दिलाये हुए,
पारस को अचकन सिलाये हुए,
नंगे पैरों को जूते पहनाये हुए,
......बहुत दिन बीते.......

दोस्तों को हमसे शिकायत ये आम है,
मिलते नही प्यारे क्या इतना काम है,
दोस्तों को घर पर बुलाये हुए,
दोस्तों के घर खुद भी जाये हुए,
मिल जुल के पार्टी मनाये हुए,
......बहुत दिन बीते.......

त्योहारों की रंगत अब हो गई फीकी,
महगाई से हमने बात ये है सीखी,
ईद की सिवैयां खाए हुए,
दिवाली की मिठाई भिजवाये हुए,
किरिश्मश पे गिफ्ट दिलाये हुए,
.....बहुत दिन बीते.......

मैं जब तक नेताओं की बात नही कर लेता मेरे पेट का दर्द ठीक नही होता है ( ऐसा नही की सारे नेता ही खराब हैं मगर बहुतायत तो भ्रष्ट व अपराधिक टाइप के नेताओं का ही है ) सो उन भ्रष्ट नेताओं के लिए कुछ पंक्तियाँ..........

हम करते हैं जब भी दिखावा ही करते,
देश की हालत से फर्क हमको नही पड़ते,
गणतन्त्र दिल से मनाये हुए,
राष्ट्र गान वास्तव मैं गाये हुए,
सचमुच दिल से तिरंगा फहराए हुए,
......बहुत दिन बीते.......
प.सरमा  संग  मोलन

Thursday, October 28, 2010

HINDI BHAASA, HAMARI MAATRI BHAASA

हिंदी हमारी मात्री भाषा हे /
सब देशवासियों  को हिंदी भाषा आणि चाहिए /
हम लोगों को हिंदी भाषा का प्रचार पुरे देश में करना चाहिए /
क्षेत्रिये   भाषा के साथ हिंदी भाषा  आना भी बहुत अनिवार्य हे /
क्योंकि हिंदी हमारी मात्री भाषा हे /
मैं मानता हूँ की आज की तेज रफ़्तार वाली जिंदगी में अंग्रेजी भाषा बहूत महत्वपूर्ण हो गयी हे /
सही हे, सब लोग बहुत सारे भाषा सीखो, साथ में हिंदी तो आणि चाइये  न------------------------------
क्योंकि हिंदी ही एक ऐसी भाषा हे जो पुरे देशवासियों को एक बंधन में जोर शक्ति हे /
नहीं तो एक दुसरे का चेहरा देखते रहो //
KINDLY  DO THE NEEDFUL ?
जय हिंद - जय भारत - जय जवान - जय किशान
                   जय हिंदी & जय हिंदुस्तान
                          - वनदे मातरम्- 
मोलन-बरहिया ( धनराज ) 

Monday, October 25, 2010

kavir vani

ऐसी वाणी बोलिए , मन का आपा खोई/
औरन को सीतल करे, आपहुं सीतल होई //

बुरा जो देखन मई चला, बुरा न मिलिया कोई /
जो मन खोजा आपना,  तो मुझसे बुरा न कोई //

रहिमन धागा प्रेम का मत तोरो चिट्के /   
टूटे से फिर न जुरे, जुरे गाठ पर जाय //


            -  मोलन -

Saturday, October 23, 2010

kavita

एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं, मैं..
खुशी हो या गम, बस मुस्कुराना चाह्ता हूं, मैं..

दोस्तॊं से दोस्ती तो हर कोई निभाता है..
दुश्मनों को भी अपना दोस्त बनाना चाहता हूं, मैं..

जो हम उडे ऊचाई पे अकेले, तो क्या नया किया..

साथ मे हर किसी के पंख फ़ैलाना चाह्ता हूं, मैं..

वोह सोचते हैं कि मैं अकेला हूं उन्के बिना..
तन्हाई साथ है मेरे, इतना बताना चाह्ता हूं..

ए खुदा, तमन्ना बस इतनी सी है.. कबूल करना..
मुस्कुराते हुए ही तेरे पास आना चाह्ता हूं, मैं..

बस खुशी हो हर पल, और मेहकें येह गुल्शन सारा "अभी"..
हर किसी के गम को, अपना बनाना चाह्ता हूं, मैं..

एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं, मैं..
खुशी हो या गम, बस मुस्कुराना चाह्ता हूं, मैं

Tuesday, October 19, 2010

Monday, October 18, 2010

geeta

भावना से ऊपर कर्म और धर्म हे 


जीवन मिर्तुय को साथ लेकर आती हे 
                          और                       
 मिरतु अपना अंजाम देकर चली जाती हे 

Friday, October 15, 2010

MAA DURGA POOJA 17-10-10

May this dussehra, light up for you.The hopes of happy times, And dreams for a year full of smile |                                   -  WISH YOU HAPPY DUSSEHRA -
( DEOBRAT KUMAR MOLAN)



Wednesday, October 13, 2010

sandesh

SAI  ITNA  DIZIYE  JAANE KUTUMBH  SAMAYE
MAI BHI BHUKHA NA RAHUN SAADHU BHI BHUKHA NA JAI-------
   
साईं इतना दीजिए जाने कुटुम्भ सामआय I
 मई भी भूखा न रहूँ साधू भी भूखा न जाई ई

- मोलन -

Monday, September 20, 2010

donate food

   
DON'T waste FOOD any more........ ......... ......
DON'T waste FOOD any more,
DONATE to the needy


HEAL THE WORLD

There´s a place in your heart
And I know that it is love
And this place could
Be much brighter than tomorrow
And if you really try
You´ll find there´s no need to cry
In this place you´ll feel
There´s no hurt or sorrow

There are ways
To get there
If you care enough
For the living
Make a little space
Make a better place

Heal the world
Make it a better place
For you and for me
And the entire human race
There are people dying
If you care enough
For the living
Make a better place
For you and for me


Let this be remembered.. . each time we throw away Food!

Mc donalds who throw away food to keep freshness
these people don't have anything!

people who live in rich countries,, don't know this,, don't want to know
this,, never understand this!

but U, understand this ..................................
---MOLAN---


















jai mata ki